जैसलमेर (jaslmer)/ जिले के रामगढ़ थाना इलाके के चौकी खुईयाला इंचार्ज को साजिश रच गांव में बुला कर जानलेवा हमला करने और सरकारी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ करने के गंभीर मामले में थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर को खुईयाला चौकी प्रभारी थाना रामगढ़ पर रिपोर्ट दी गई कि बीती रात सरपंच मनोज कुमार एवं भवानी शंकर, रमेश कुमार इत्यादि ने आपराधिक षड्यंत्र रच झूठी सूचना देकर रात करीब 11:30 बजे गांव में बुलाया। सूचना देने वाला रमेश सोलंकी गांव में घात लगाकर साथियों समेत बैठा था। जैसे ही वह गांव में पहुंचा, आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। बच कर भागते समय आरोपियों ने उसके पीछे कार लगा कुचलने की कोशिश की और मारपीट कर वीडियो बनाया। जैसे तैसे वह भारत माता हाईवे पहुंचा, जहां पेट्रोलिंग स्टाफ ने उसे चौकी पर पहुंचाया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर एएसपी महेंद्र सिंह राजवीर व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ जय किशन सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में खुईयाला गांव निवासी आरोपी रमेश सोलंकी पुत्र चेलु राम मेघवाल (34), सुनील कुमार मेघवाल पुत्र प्रेम कुमार (20), मन्नू उर्फ मनोहर राम मेघवाल पुत्र भीखा राम (19), प्रदीप कुमार मेघवाल पुत्र प्रेम कुमार (20) व भवानी शंकर मेघवाल पुत्र चेलु राम (32) तथा देरावर मेघवाल पुत्र हिम्मत राम (19) निवासी छत्रैल थाना सदर जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।