गोगुंदा (Gogunda )/ रामदेवरा जाने वालें पदयात्रियों के लिए लगाए गए रामरसोड़े का गुरूवार को समापन किया गया। भादवी बीज के अवसर पर रामरसोड़े का समापन करते हुए बाबा रामदेव सत्संग मंडल द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामवासी शामिल हुए।
श्रद्धालु बाबा रामदेव के भजनों पर जमकर नाचे। बाद में बाबा रामदेव जी की आरती की गई व श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बाबा रामदेव सत्संग मंडल के अध्यक्ष बालू बंजारा, कोषाध्यक्ष शांति लाल तेली, सचिव कालू लाल गवारिया, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी, राजू गवारिया, नारायण प्रजापत, प्रकाश गांछा, एडवोकेट राजू तेली, भगवती लाल तेली व वार्ड पंच सुरेश तेली सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
उधर जगलिया महूड़ी चौराहे के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संचालित रामरसोड़े का भी समापन किया गया, उसके बाद यहां से भी शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कमलेश मेघवाल व वनदास महाराज सहित मेघवाल समाज के सैकड़ों श्रद्धालु साथ रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।