उदयपुर । जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी कहां सुनी के चलते चाकू बाजी हो गई । घटना शहर के बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चोहट्टा कि इस घटना में एक छात्र के गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं और गंभीर रूप से घायल स्कूली छात्र देवराज को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है । छात्र कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है। छात्रों के बीच मारपीट और चाकूबाजी कि खबर सोशल मीडिया पर आग कि तरह फैल गई तो हजारों की तादाद में हिंदू संगठनों से जुड़े युवा एमबी अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे । घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा सहित पुलिस का जाप्ता महाराणा भुपाल चिकित्सालय अ पहुंचा । दूसरी और एमबी अस्पताल में एकत्रित हुए युवाओं ने अस्पताल परिसर से बाहर होते हुए चेतक चौराहे पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी करते हुए चेतक चौराहे पर खुली दुकानों को बंद करवाया । हालांकि बाजार को बंद करवा रहे युवाओं के साथ पुलिस ने समझाइश कर माहौल को शांत करवाने की कोशिश कर रही है। लेकिन स्कूली छात्र की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगातार एमपी अस्पताल में हिंदू संगठन से जुड़ी महिलाएं और पुरुष लगातार बढ़ते जा रहे हैं हालांकि पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा उनके साथ संदेश कर माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है ।
जिला कलेक्टर ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने कि अपील
जिला कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे सारे प्रशासन सभी जन-प्रतिनिधि यहां उपस्थित हैं । सभी से बात चल रही है आरोपी छात्र और उसके पिताजी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पुछताछ चल रही है इसके अलावा इस घटनाक्रम में और भी कोई व्यक्ति हैं तो उसको जांच की जा रही है कोई भी व्यक्ति दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा और इस तरह कि घटना क्यों हुई इसकी भी विद्यालय स्टाप और समाज से मिलके बात कि जा रही है। मैं पुनः आप सभी से अपील करता हूं कि किसी भी वाट्स एप या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह कि अफवाहें आती है तो एक प्रशासन से वेरिफाई करें क्योंकि ऐसे समय में कुछ लोग माहौल खराब करने कि कोशिश कर रहे हैं तो हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि किसी को भी ऐसा करने का मौका ना दे और हमारा उदयपुर शहर शांति के लिए जाना जाता है वैसा हमेशा बना रहे। जैसे हि कोई सूचना होगी तो मिडिया के माध्यम से अपडेट करेंगे फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में है और बच्चे कि स्थिति पहले से ठीक है। साथ हि कोई माहौल ना खराब करे इसके लिए प्रशासन ने पुलिस बल तैनात किया गया है।
साथ ही शहर में हालात बिगड़ने कि स्थिति को देखते हुए
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने शहर में लगाई धारा 144 लागु कर दि है । कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए धारा 144 के प्रावधान कलक्टर ने दिए निर्देश-सख्ती से की जाए धारा 144 के प्रावधानों की अनुपालना करने वाले के साथ कि जाएगा कारवाई।
आक्रोशित लोगों ने वाहनों को किया आग के हवाले
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।