Breaking News

Home » प्रदेश » राशन डीलर्स एसोसिएशन ने 10 सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राशन डीलर्स एसोसिएशन ने 10 सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सायरा (Sayra)/ राशन डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को दस सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राशन विक्रेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों में मानदेय भुगतान करवाने की मांग रखी वहीं डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 1 अगस्त को क्षेत्र में पोस मशीन बन्द करने की चेतावनी दी । मांग में एसोसिएशन ने प्रति माह तीस हजार रुपए का मानदेय अनिवार्य किया जाए।राशन विक्रेताओं ने मांग के अनुरूप सरकार मानदेय तय नही करती है तो गुजरात पैटर्न के अनुसार मिनिमम राशि तय करने की स्वीकृति प्रदान करे। राशन विक्रेताओं को गेंहू कम आने पर भुगतान करने की भी मांग रखी गई है और खाद्य डिपो से राशन आते समय दो क्विंटल कम मिलता है। उसकी भरपाई करने के लिए अलग से दो हजार वेतन राशि अदा करने की मांग की है।उपभोक्ताओं को घर घर डोर स्टेप डिलीवरी करने में राशन डीलर्स असमर्थ है।अतः दुकान पर ही गेंहू उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करे। 2016 से तिथि 31 जुलाई 2024 पोस मशीनों के नाम से दस रुपये प्रति क्विंटल के नाम से कटौती और मेंटेनेंस पर 5.21 रुपये जारी है।उसे तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाए।अब तक चार गुनी राशि वसूल की जा चुकी है।यह तमाम राशि का फिर से उपभोक्ताओं को भुगतान किया जाए।जनवरी से जुलाई 2024 का कमीशन बाकायदा है।उसको लौटाया जाए।2023 से फ्रूट पैकेट उपभोक्ताओं की वितरण राशि को लौटाया जाए।आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के अंतर्गत कराए गए गेंहू का कमीशन एवं ई के वाय सी की सीडिंग का भी भुगतान कराया जाए।ई मित्र ई के वाय सी का डेढ़ सौ रुपये ले रहे है।जबकि राशन उपभोक्ताओं को शून्य राशि से कार्य कराया जा रहा है।उस राशि का भुगतान कराया जाए। 2022 से आंगनबाड़ी पर पोषाहार वितरण हुआ उसका भुगतान कराया जाए ।

2023 में राशन उपभोक्ताओं को गेहूं की मुफ्त सप्लाई के आदेश जारी किए,जबकि राशन विक्रेता पूर्व की तरह बिल 2022 में चुकता कर चुके है एक और दो रूपये किलो राशन वितरण कराए गए।उपरोक्त राशि उपभोक्ताओं को लौटाई जाए ।राशन डीलरों को जूठी शिकायत पर निलंबन किया जाता है।जांच के नाम परेशान किया जाता है उस पर रोक लगाई जाए ।जांच से पूर्व वास्तविक आरोपी पर कार्यवाही की जाए। जिस पर तत्काल अमल करने की मांग की है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]