मुख्य आरोपी खेड़ापा थाने का हिस्ट्रीशीटर व चामू थाने का भी वांछित
जैसलमेर – करीब ढाई महीने पहले जैसलमेर मेडवा से उचपदरा जा रहे बाइक सवार पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला स्पेशल टीम ने मुख्य अभियुक्त जोधपुर के खेड़ापा थाना क्षेत्र के गिंगाला निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र राजू सिंह (27 वर्ष) एवं उसके साथी जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा निवासी देवी सिंह पुत्र जबर सिंह (26 वर्ष) को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 12 मई की रात को पत्रकार हीराराम मेघवाल बाइक से मेडवा से उचपदरा अपने जा रहा था, तभी बोलेरो जीप में सवार होकर आए 4 व्यक्तियों ने लोहे के सरियों से उस पर हमला कर दिया और उसे हरि सिंह चारण के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मामले में पूर्व में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी भारमल व हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह की विशेष टीम का गठन कर दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्देशों की पालना में डीएसटी ने जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, बालोतरा व गुजरात में मुल्जिम की तलाश में लगातार पीछा कर मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सिंह व उसके साथी देवी सिंह को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर जब्त की। उल्लेखनीय है कि दोनों मुल्जिम जैसलमेर जिले के एक-एक हजार रूपए के ईनामी अपराधी हैं। मुल्जिम भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध विभिन्न थानों में 25 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालयों में विचाराधीन है तथा वो जोधपुर जिले के चालू पुलिस थाना चामू में भी वांछित है।