गोगुंदा (Udaipur )/ क्षेत्र के ग्राम पंचायत राव मादडा के मन्ना जी गुड़ा में पहली बारिश के साथ सीसी रोड उखड़ कर पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है। खस्ताहाल सीसी रोड कि वजह से ग्रामीणों को आए-दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में दुपहिया वाहनों को चलाने में भी काफ़ी हद तक परेशान होने पर मजबुर है ग्रामीण। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दरअसल करीब चार महीने पहले गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी कि टंकी के लिए गांव में पाइप लाइन डाली गई थीं। जिसकी वजह से गांव में सीसी रोड कि पूरी तरह से तोड़ दिया गया था अब चार महीने बाद भी हालात वहीं है और वर्तमान समय पहली बारिश के साथ सीसी रोड में बड़ी बड़ी नालियां बन चुकी है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।