फ़िरोज़ ख़ान/सीसवाली (बारां) – आज माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय सीसवाली द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ महा सतियों के बाग से विकास अधिकारी राधेश्याम भील मांगरोल व स्वीप प्रभारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी। रैली का आयोजन महासतियों के बाग से चलकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, नाईयों के चौक से होकर कृषि मंडी तक निकाली गयी, जिसमें सभी ग्रामवासियों को 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का सन्देश दिया और मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इसके पश्चात कृषि मंडी प्रांगण में राधेश्याम भील, विकास अधिकारी मांगरोल द्वारा ग्रामवासियों, महाविद्यालय की छात्राओं, कर्मचारियों एवं स्वीप टीम के सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई गयी। मतदान जागरूकता रैली में सुरभि खंडेलवाल, ओम मेरोठा, विकास मालव, स्वीप टीम सदस्य अंता ब्लॉक व भर्तृहरि मीणा, स्वीप टीम सदस्य मांगरोल एवं सतीश नैनीवाल, राजेंद्र नागर, पूर्व सरपंच शाहपुरा, डॉ. राकेश कुमार का भी पूर्ण सहयोग रहा।
Author: Firoz Khan
फिरोज खान बारां जिले के सीसवाली कस्बे के निवासी है। विगत 30 सालों से बारां जिले में पत्रकारिता कर रहे है। यह लिखने व सामाजिक कार्यों में ही अपना समय व्यतीत करते है। मुख्यतः इनकी कलम वंचित समुदायों के मुद्दों पर चलती रही है। ये पत्रकारों के संगठन आईएफडब्ल्यूजे के बारां जिले के जिलाध्यक्ष है। साथ ही देश-प्रदेश की कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखते है।