Siswali baran
Author: Firoz Khan
फिरोज खान बारां जिले के सीसवाली कस्बे के निवासी है। विगत 30 सालों से बारां जिले में पत्रकारिता कर रहे है। यह लिखने व सामाजिक कार्यों में ही अपना समय व्यतीत करते है। मुख्यतः इनकी कलम वंचित समुदायों के मुद्दों पर चलती रही है। ये पत्रकारों के संगठन आईएफडब्ल्यूजे के बारां जिले के जिलाध्यक्ष है। साथ ही देश-प्रदेश की कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखते है।