राजसमंद – बुधवार को नेडच में भगवान करधर मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खटीक समाज एकता मंच के राजस्थान प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहन लाल खटीक (नेडच) द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आस-पास के जिलों की कार्यकारिणियों सहित समाज के लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष शंकर लाल चौहान, गोगुंदा तहसील अध्यक्ष शंकर चावला, युवा उपाध्यक्ष किशन खटीक, सचिव शांति लाल चावला, सहसचिव लोगर चावला व नरेश चावला सहित कई लोग मौजूद रहे। समाजजनों ने भगवान करधर बावजी को धोक लगाकर मनोकामनाएं की व भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान गोगुंदा तहसील अध्यक्ष शंकर चावला ने बताया कि समाज के भामाशाह कमलेश सोनकर ने समाज की धर्मशाला का निर्माण करने के लिए अयोध्या में जमीन भेंट की, वहां धर्मशाला बनाई जाएगी। इसके लिए अध्यक्ष शंकर चौहान सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रयासरत है। हाल ही में धर्मशाला का शिलान्यास किया गया और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा होगा। उन्होंने निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की।