भीलवाड़ा – रविवार को आरसीएम सेवा दिवस के अवसर पर सरेरी बांध गांव में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रॉयल विनिंग टीम के राधेकृष्ण मेघवंशी ने बताया कि सरेरी बांध में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कमलेश सेन, प्रेम बैरवा, रमेश मेघवंशी, रामदेव मेघवंशी, महावीर प्रसाद रेगर, जंवरी लाल जैन व सत्यनारायण भील सहित युवा टीम ने पौधारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि आरसीएम द्वारा हर माह की 11 तारीख को सेवा दिवस में रूप में मानने की शुरुआत की है, जिसके तहत देश भर में कार्य कर रहे आरसीएम सेवकों द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जायेंगे।