कोटा – कहते है कि अगर कुछ करने की लगन हो और मन में विश्वास हो तो इंसान सबकुछ कर सकता है। कोटा निवासी अंकित गुर्जर ने पिछले 9 सालों में ऐसे काम किए है जिसके लिए हम सालों तक मेहनत करते है फिर भी सफलता नहीं मिलती।
अंकित गोचर ने मात्र 13 वर्ष की उम्र से अपने द्वारा समाज सेवा, गरीबों की सेवा, अपनी जेब खर्च से की और कोरोना काल में जानवरों व असहायों को खाना खिलाने जैसे कई कार्य किए। आज उसे गुर्जर समाज के कई संगठनो में पद प्राप्त है। समाज के कई मंचों पर उसे सम्मानित किया जा चुका है। उसके द्वारा समाज के सोशल मीडिया को देखना, और अपनी जेब से रूपये खर्च करके समाज के लिए वैवाहिक वेबसाइट बनाई गई जिससे पूरे समाज को फायदा मिलेगा।
अंकित जब छोटा था तो अखबारो में समाज सेवियों की खबरें व जीवनियां पढ़ा करता था। वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा अंकित गोचर का चयन कर उसे सम्मानित किया। इसके इस रिकॉर्ड को देखते हुए कई राजनेताओं व सामाजिक संगठनों के लोगों ने उसे बधाईयां दी है।