उदयसिंह यादव @ शाहाबाद (बारां) –
शाहाबाद की भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई के अध्यक्ष शिवदयाल मेहता के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को 2022 का फसल खराबा व बीमा शीघ्र दिया जाए साथ ही नहरों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
तहसील अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को रोजाना महज 4-5 घंटे ही बिजली मिलती है, जो नाकाफी है, इसे बढ़ाकर कम से कम 8 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए। उन्होंने आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करने, चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने सहित कई मांग की।
इस दौरान प्रदेश महिला प्रमुख राममूर्ति मीणा, संभाग सह मंत्री मोहन लाल मीणा, जिला अध्यक्ष अमृत छजावा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश गोस्वामी व तहसील मंत्री बलराम मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।