गोगुंदा (उदयपुर) – फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी व राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लेखन सम्मान समारोह में गोगुंदा की शाहिस्ता बानू व नान्देशमा की मीना राजपूत को साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक ललित नारायण आमेटा ने बताया कि उदयपुर के पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में देश भर के श्रेष्ठ साहित्य लेखन व चित्रकला के 50 प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, पुस्तक व डिजीटल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर के राजस्थान राज्य शैक्षक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के पूर्व उपनिदेशक रमाकांत आमेटा, पारिस्थितिक वैज्ञानिक डॉ. सूनील दूबे, पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेट व कैलाश जणवा सहित कई लोग मौजूद रहे।