उदय सिंह यादव @ शाहाबाद (बारां) – उपखंड क्षेत्र के केलवाडा में मैथिल ब्राह्मण ओझा समाज की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्व सम्मति से मुण्डियर निवासी पत्रकार संजय ओझा को ओझा समाज केलवाड़ा व मंदिर निर्माण कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मंदिर महंत ने नवनियुक्त अध्यक्ष ओझा का माल्यार्पण किया। वहीं अध्यक्ष संजय ओझा ने कहा कि वे पूर्णनिष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज विकास व मंदिर विकास के लिए कार्य करेंगे।
