उदय सिंह यादव @ शाहाबाद (बारां) – शाहाबाद उपखंड क्षेत्र के आदिवासी भील समुदाय के लोग एकजुट होकर बारां पहुंचे और पूर्व विधायक ललित मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी जमीन वापस दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वे 50 सालों से जिस जमीन पर काबिज है प्रशासनिक अधिकारी उस जमीन को पुलिस की मौजूदगी में नापकर दूसरों को दे रहे है। इसके लिए उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।
आदिवासी विकास समिति के नानूराम भील ने बताया कि गांव बैठ, अचारपुरा, आमखोह, व ककरिया तलाई में भील समाज के लोग 50 वर्ष से भी अधिक समय से जमीनों पर खेती कर रहे है और वहीं पर निवासरत है। परंतु हाल ही में स्थानीय प्रशासन द्वारा भील समाज के कब्जाधारियों की जमीन की पैमाइश करा कर भील समाज को डरा धमकाकर बेखल किया जा रहा है।
भील समाज के प्रतिनिधियों ने बेदखली को रोकने की मांग करते हुए कहा कि अगर बेदखली नहीं रोकी गई तो उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान पप्पू भील, राम सिंह भील, गुल सिंह भील, बाबू लाल, राजेश, जंगल सिंह, गलिया भील, गीता बाई व रमीला भील सहित भील समाज के कई लोग मौजूद रहे।