उदयपुर – बेदला के आस्था प्रशिक्षण केंद्र में दस्तावेजीकरण क्षमतावर्धन कार्यशाला संपन्न हुई। कॉर्डिनेशन हब द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जोधपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग के 19 जिलों के 21 वॉलेंटियर ने भाग लिया। जहां संदर्भ व्यक्ति गोपी लाल राव ने दस्तावेजीकरण के महत्व के बारे में बताते हुए रिकॉर्ड संधारण करने, रिपोर्ट बनाने व केस स्टडी लिखने की विधियां बताई। कार्यशाला के पहले दिन संदर्भ व्यक्ति प्रभात कुमार, मुरली कुमार व गोपी लाल राव ने ग्राम विकास समिति व जन मंच को मजबूत करने के उपाय बताते हुए कहा कि मंच का हर दस्तावेज व्यवस्थित होना चाहिए। उन्होंने दस्तोवजीकरण की प्रक्रिया व तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।
कार्यकर्ता राण सिंह गरसिया ने बताया कि जन संगठनों व मंचों से जुड़े वॉलेंटियर गांवों के विकास व सामाजिक विकास के कार्यों में सहयोग करते हैं। उन कार्याे से संबंधित दस्तावेजीकरण करना महत्वपूर्ण है इसके लिए वॉलेंटियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 21 वॉलेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया है।