Home » प्रदेश » गोगुंदा में चाकूबाजी, दो युवक घायल; आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की धुनाई

गोगुंदा में चाकूबाजी, दो युवक घायल; आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की धुनाई

गोगुंदा। मुख्य बस स्टैंड पर शुक्रवार देर शाम आपसी कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक युवक ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें बीच-बचाव करने आया एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले किया और भारी संख्या में थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, उदयपुर से गोगुंदा लौटते समय बस स्टैंड पर शाहनवाज शाह (पुत्र पप्पू शाह) और दिनेश नाई (पुत्र लक्ष्मी लाल) के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शाहनवाज ने धारदार चाकू निकालकर दिनेश पर हमला कर दिया। इस दौरान झगड़ा शांत कराने पहुंचे चेतन नायक (पुत्र किशन लाल) भी चाकू लगने से घायल हो गए।

पुरानी रंजिश और धमकी

पीड़ित दिनेश सेन द्वारा दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी शाहनवाज ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर कॉल कर उसे गाली-गलौज की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार को जब दिनेश उदयपुर के फतेहपुरा से बस में सवार हुआ, तो आरोपी भी उसी बस में चढ़ गया और गोगुंदा पहुँचते ही वारदात को अंजाम दिया।

जनता का आक्रोश और पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

वारदात के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी शाहनवाज को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी है। घटना के विरोध में देर रात सैकड़ों की संख्या में युवा और ग्रामीण ने गोगुंदा थाने पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर  मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!