
सायरा। क्षेत्र में श्रमिकों के हित में कार्य करने वाली संस्था राजस्थान श्रम सारथी एसोसिएशन ने एक बार फिर मानवीय पहल करते हुए दो शोकाकुल परिवारों को आर्थिक हक दिलाने में सफलता हासिल की है। एसोसिएशन के सक्रिय प्रयासों से एक महिला और एक युवक की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को बीमा क्लेम की राशि मिली।
एसोसिएशन के कार्यकर्ता महेंद्र मेघवाल ने बताया कि सायरा क्षेत्र के जेमली निवासी 45 वर्षीय उलासी बाई मेघवाल जो मनरेगा में श्रमिक के रूप में कार्य करती थी। उसकी हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी। उलासी बाई के पति भूरी लाल परिवार के भरण-पोषण के लिए सूरत (गुजरात) में लाइट फिटिंग का काम करते हैं। उनके तीन बच्चे (दो बेटियाँ और एक बेटा) वर्तमान में सरकारी स्कूल में अध्ययनरत हैं। राजस्थान श्रम सारथी एसोसिएशन के मार्गदर्शन में प्रक्रिया पूरी होने के बाद, मृतक उलासी बाई ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया हुआ था। उसके नॉमिनी पति भूरी लाल के खाते में 24 दिसंबर को 2 लाख रुपये की क्लेम राशि जमा हुई है।

वहीं सायरा क्षेत्र के कोवीया (दियाण) निवासी 18 वर्षीय लक्ष्मण लाल गमेती की बीते 2 नवंबर को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। लक्ष्मण लंबे समय से बीमार चल रहा था। उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवाया था, जिसका पहला प्रीमियम कट चुका था। जिसके दो लाख की बीमा राशि उसके पिता कालुराम को मिली हैं। बता दे कि लक्ष्मण के माता और पिता दोनों ही खेती-बाड़ी कर जीवनयापन करते हैं। एसोसिएशन के सहयोग से लक्ष्मण के परिजनों को भी बीमा राशि का लाभ दिलाया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





