Home » प्रदेश » ज़िला कलेक्टर की गौराणा में जमी चौपाल, सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

ज़िला कलेक्टर की गौराणा में जमी चौपाल, सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

उदयपुर/ राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने तथा आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता लगातार क्षेत्र का भ्रमण एवं रात्रि चौपालें कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला कलक्टर सुदूरवर्ती जनजाति बाहुल्य झाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत गौराणा में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं भी सुनी।

जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं अधिकारी –

जिला कलक्टर नमित मेहता गुरूवार देर शाम ग्राम पंचायत मुख्यालय गोराणा पहुंचे। वहां उन्होंने जाजम पर बैठकर आमजन की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, विद्यालय से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। कई लोगों ने व्यक्तिगत व सामुदायिक लाभ की योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर भी परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी की बात को तसल्ली से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बरतें। आमजन की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें।

चौपाल में ग्रामीणों ने नया मां बाड़ी केंद्र, पीएम आवास स्वीकृत करवाने, पेयजल आपूर्ति, अतिक्रमण, राजकीय विद्यालय में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन, नवीन राजस्व गांव, नवीन आंगनबाड़ी निर्माण, आबादी विस्तार, नवीन पुलिस चौकी सृजित करने, पशु चिकित्सालय का नवीन भवन स्वीकृत करने सहित अन्य कार्यों को लेकर कुल 37 परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवाद पर उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल से समस्याओं के बारे अवगत करवाया इस पर कलेक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को समस्या का सुविधाजनक समाधान करने के निर्देश दिए।

चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी, तहसीलदार सुरेश नाहर, बीडीओ जितेंद्र सिंह राजावत समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मौसमी बीमारियों के प्रति बरतें सावधानी

चौपाल में जिला कलक्टर मेहता ने ग्रामीणों को आगामी वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई का ध्यान रखने, मच्छर नहीं पनपने देने की बात कही। साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर नजदीकी अस्पताल पहुंच कर उपचार लेने को कहा। उन्होंने कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत वर्षाजल के संचय एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु आमजन से भागीदारी निभाने की भी अपील की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जर्जर भवनों का उपयोग नहीं करने तथा विशेष रूप से विद्यालयों में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराकर ही उपयोग किए जाने की हिदायत दी।

दफ्तर, अस्पताल का निरीक्षण

झाड़ोल प्रवास के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में उपखण्ड सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से संवाद किया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]