Home » प्रदेश » पारी चौंकला में मेघवाल समाज की बैठक हुई आयोजित, समाज में फैली बुराइयों पर हुई चर्चा

पारी चौंकला में मेघवाल समाज की बैठक हुई आयोजित, समाज में फैली बुराइयों पर हुई चर्चा

गोडस (राजसमंद)- क्षेत्र में स्थित रामदेव महाराज के मंदिर प्रांगण में मेघवाल समाज – पारी चौंकला की एक आम बैठक का आयोजन हुआ। कनाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों, सामाजिक बुराइयों, आपसी वैमनस्य और अनुशासनहीनता पर गहन चर्चा करते हुए युवाओं की शिक्षा उनके भविष्य निर्माण पर विशेष बल दिया गया। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने इस बात पर सहमति जताई कि समाज की उन्नति में युवाओं की शिक्षा एवं संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु निकट भविष्य में विशेष शैक्षणिक योजनाएं और मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। बता दें कि इस बैठक की संपूर्ण जिम्मेदारी आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा मेघवाल समाज – पारी चौंकला के अध्यक्ष रामलाल मेघवाल के नेतृत्व में हुई है। वहीं बैठक में समाज के बड़े-बुजुर्ग और युवाओं शामिल रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]