उदयपुर – सोमवार को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार पर कर्मचारियों एवं मजदूरों की लंबित मांगों का समाधान करने की बजाय चार लेबर कोड्स जबरन लागू करके लोकतांत्रिक एवं ट्रेड यूनियन अधिकारों पर निरंतर हमले करने के आरोप लगाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं रैलियों का आयोजन किया जाएगा और डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी कमिश्नर के मार्फत राज्य की चीफ सेक्रेटरी को हड़ताल के नोटिस सौंपे जाएंगे। हड़ताल के मुद्दों के साथ जन समर्थन हासिल करने के लिए जनता के बीच अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ” रिच टू अनरिच” के नारे के साथ प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचने के लिए संघनता के अभियान चलाने और मजदूर दिवस पर अन्य ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर देश भर में प्रदर्शन एवं जुलूस निकाले जाएंगे।
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के जरनल सेकेट्री ए.श्री कुमार, अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष महावीर शर्मा व महासचिव महावीर सिहाग ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंदोलन के दम पर हासिल किए श्रम कानूनों को खत्म कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए चार लेबर कोड्स बना दिए हैं। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के प्रमुख मुद्दों में पीएसयू के निजीकरण/निगमीकरण और सरकारी विभागों को सिकोड़ना बंद किया जाए,पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली, सभी प्रकार के आउटसोर्स संविदा कर्मियों को नियमित करने, खाली पड़े करोड़ों पदों को भर कर बेरोजगारों को रोजगार देने, 8वें कमीशन की अधिसूचना जारी करना, सीज किए 18 महीने के डीए डीआर को रिलीज करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने, संविधान के अनुच्छेद 310,311(2) ए,बी व सी को निरस्त करने, संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने और सांप्रदायिकता को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने तथा केन्द्र-राज्य वित्तीय संबंधों को पुनर्परिभाषित करते हुए संघवाद की रक्षा करना आदि है।
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उप प्रधान विश्वास काटकर, उमेश चन्द्र चिलबूले,शिवा रेड्डी, शर्मिला ठाकुर, एमए अजीत कुमार,सतीश राणा,साहयक महासचिव विश्वजीत चौधरी गुप्ता, शशिकांत राय,एनडी तिवारी, गगनदीप सिंह भुल्लर, पूनम चंद विश्नोई, अर्जुन शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, डाक्टर रोशन दीप श्रीमाली, सुनीता चौधरी, तीर्थ बासी सहित लोग मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।