Home » प्रदेश » आशा पाटीदार को मिली उदयपुर संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी

आशा पाटीदार को मिली उदयपुर संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी 

उदयपुर (Udaipur) – सोमवार को एल.एच.वी और ए.एन.एम.संघ ऑफ राजस्थान की बैठक बप्पा रावल सभागार में आयोजित हुई । बैठक अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा और एल.एच.वी./ए.एन.एम.संघ ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमला मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग व संयुक्त महासंघ उदयपुर के जिलाध्यक्ष हेमंत पालीवाल सहित उदयपुर संभाग के समस्त जिलाध्यक्ष की सहमति से आशा पाटीदार को उदयपुर संभाग अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गईं। संगठन प्रभारी कमलेश चौधरी ने बताया कि आशा पाटीदार प्रखर वक्ता हैं जो संगठन के प्रति कर्मठ, प्रत्येक सदस्य की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं और पाटीदार द्वारा संगठन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उदयपुर संभाग प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

बैठक में संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत पालीवाल, एल.एच.वी./ए.एन.एम.संघ ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमला मीणा, जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी, राजसमंद जिलाध्यक्ष गायत्री वैष्णव, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष कंकु खांट, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष पुष्पा मीणा, सिरोही जिलाध्यक्ष आशा विश्नोई, कोटा जिलाध्यक्ष निर्मला किताबत, उदयपुर जिला महामंत्री आशा शर्मा, डूंगरपुर जिला महामंत्री नर्वदा परमार मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]