Home » प्रदेश » अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

उदयपुर – अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होटल कजरी के सभागार में रविवार को आयोजित हुईं । कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने की। इस दौरान शर्मा द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी साफ़ा और केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

वहीं महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत पालीवाल ने प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, जिला महामंत्री लच्छी राम गुर्जर ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नविन व्यास ने प्रदेश मंत्री प्यारे लाल चौधरी, आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष दशरथ सिंह , संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा ने सुनिता चौधरी , कमलेश चौधरी ने कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष हरीश सुथार ने स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में शेर सिंह चौहान के पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कमलेश सेन ने जसवंत सिंह चौहान के आईटी यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव मनोनित होने पर प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग द्वारा उपरना व मेवाड़ी पाग पहना कर दोनों का स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

27 और 28 अप्रैल को होगी सभा आयोजित

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि 27 एवं 28 अप्रैल को उदयपुर राजस्थान में होने वाली एनईसी की बैठक की तैयारीयां की  जा रही हैं । जिसमे बैठक में राजस्थान के समान संपूर्ण राष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने, 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू करवाने, पहली बार वेतन आयोग से बाहर किए जा रहे करोड़ो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित करवाने, संविदा प्रथा बंद कर नियमित नियुक्तियां करवाने, पदोन्नति विसंगति दूर करवा कर अधीनस्थ सेवाओं के कर्मचारियों को समान पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण करवाने सहित आठ सूत्री मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनना राम चौधरी, दशरथ सिंह, उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान, नीरज शर्मा, देवी सिह, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रह्लाद जाट, प्रदेश मंत्री प्यारे लाल चौधरी, प्रदेश प्रचार मंत्री लेखराज मंत्री, प्रदेश विधि मंत्री शंकर लाल गौड़, प्रदेश कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी, सह-कार्यालय मंत्री मोहन लाल मीणा, एनईसी के सदस्य पूनम चंद विश्नोई, रोशंदीप श्रीमाली, सुनीता चौधरी, सयुंक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल, जिला महामंत्री लच्छीराम गुर्जर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन व्यास, आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान, महिला संगठन मंत्री कमलेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष हरीश सुथार, जिला संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा, संगठन महामंत्री मदनलाल सिंगाडिया, राजस्थान पर्यटन विकास विभाग के जिलाध्यक्ष कमलेश वर्मा, सतीश जैन, ग्राम विकास अधिकारी संघ से शंकर प्रजापत, कमलेश सेन, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक स्नातक से शंकर नकवाल, निलेश यादव, पशुपालन संघ से गिरधारी तिवारी, खेमराज मीणा, मंसाराम अहारी, प्रगतिशील शिक्षक संघ से विनोद कुमार शर्मा, पटवार संघ से पंकज पालीवाल, प्रवीन मेनारिया, आयुर्वेद परिचारक संघ से अशोक भट्ट, रमेश मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]