सायरा (Udaipur) – थाना प्रभारी प्रवीण जुगतावत ने बताया की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात को टीम ने झाला छतरी (रणकपुर घाट) पर नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की स्कोर्पियो कार आईं जिसको रोकने की की कोशिश की तो कार चालक ने गाडी को रोकने के बजाय रफ्तार देते हुए भगाने लगा तो टीम ने कार के आगे टायर बर्स्ट स्टीक डाली तो टायर पंचर होने से कार चालक व एक साथी कार को हाथी पुलिया के पास छोड़कर जंगल में भाग गये। पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन जंगली क्षेत्र का फयादा उठाते हुए दोनों भागने में कामयाब हो गये। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली गई तो कार से 02 क्विंटल 920 किलोग्राम अफीम और 27 प्लास्टिक के कट्टो में 536 क्विंटल 440 किलोग्राम अफीम के डोडा था जिसको अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त किया गया हैं और आगे की कार्यवाहीं शुरू कर दी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।