Breaking News

Home » प्रदेश » पत्नी की बेवफाई हत्या पर आईं, गुस्साए पति ने पत्नी के बायफ्रेंड का किया कत्ल

पत्नी की बेवफाई हत्या पर आईं, गुस्साए पति ने पत्नी के बायफ्रेंड का किया कत्ल

हिरणमगरी (Udaipur) – थाना पुलिस ने गत दिनों थाना क्षेत्र के पानेरियो की मादड़ी में हुए दर्दनाक खूनी खेल का खुलासा करते हुए आरोपी को जंगलों से गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि पानेरियो की मादड़ी में कुछ दिनों पहले एक युवक ने किराय पर रहने वाले एक युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। जिसका सीसीटीवी विडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मर्डरर युवक को मारकर भागता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी के पत्नी का बायफ्रेंड था और लंबे समय से दोनों लव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वहीं आरोपी घटना करने के दिन मृतक से पैसे लेने गया था जो उसने अपनी पत्नी के पढ़ाई लिखाई में खर्च किए थे।

किराए के कमरे में धारदार हथियार से किया था युवक का मर्डर 

थाना क्षेत्र के पानेरियो की मादड़ी निवासी रीना ने 9 मार्च को एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मेरे पड़ोस के कमरे में जितेन्द्र और डिंपल नामक लड़की और लड़का किराये पर रहते थे। यह दोनो नर्सिंगकर्मी थे जो दोनों एक ही अस्पताल में नौकरी करते थे। सुबह के करीबन 11 बजे हमारे पास वाले कमरे से जिसमे जितेन्द्र और डिम्पल रहते हैं उस कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर मैने और मेरी ननंद ने बहार आकर देखा तो एक आदमी जितेन्द्र के कमरे से भागता हुआ जा रहा था उसके पीछे पीछे डिम्पल भी भाग रही थीं । फिर हमने जितेन्द्र के कमरे में देखा तो जितेन्द्र ख़ून से लथपथ पडा हुआ था। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

घने जंगलों के बिच से किया गिरफ्तार , पुलिस ने कहीं सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना-स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यमों के सहयोग से गोपनीय सूचना एकत्रित कर प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रकरण में अभियुक्त डुंगरपुर ज़िले के पीपला, बोखला (बिछीवाड़ा) निवासी नरसी पुत्र बदा को डुंगरपुर के घने जंगलों से गिरफ्तार किया गया। 

लव इन रिलेशनशिप का था मामला, पत्नी की बेवफाई मौत पर आई 

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी नरसी ने अपनी पत्नी डिम्पल को पढ़ाई लिखाई करवाकर नर्सिंग का कोर्स कराया। डिम्पल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी। नर्स की नौकरी करने के दौरान करीब 03 वर्ष पूर्व डिम्पल का जितेन्द्र से परिचय हुआ क्योंकि उस समय जितेन्द्र भी उसी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी की नौकरी करता था। जितेन्द्र और डिंपल के बीच में हुए गहरे संबंध के चलते डिंपल ने पति से सारे नाता रिश्ते तोड़कर बायफ्रेंड जितेन्द्र के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गई। इसी विवाद को लेकर पूर्व में दोनो पक्षों के मध्य सामाजिक स्तर पर वार्ता भी हुई । पूर्व में डिंपल के द्वारा पति नरसी के खिलाफ बिछीवाड़ा थाने में मामला भी दर्ज कराया जा चुका था। आरोपी नरसी मृतक जितेन्द्र से डिंपल की पढाई एवं नर्सिंग के कोर्स में खर्च हुए रुपयों की मांग कर रहा था। पर डिम्पल व जितेन्द्र दोनो ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस दौरान आरोपी नरसी घटना को अंजाम देने के लिए पानेरियो की मादड़ी में किराये पर रहने लगा। वहीं नरसी ने अपने स्तर पर दोनों के रहने का सही ठिकाना तलाश कर दिया और मौका देखकर पैसे लेने के लिए जितेन्द्र के पास गया । जब आरोपी ने जितेन्द्र से पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया इस गुस्साए आरोपी नरसी ने धारदार हथियार से जितेन्द्र के गर्दन सहित पुरे शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]