गोगुंदा (Udaipur) – बादल रिसॉर्ट में अर्पण सेवा संस्थान द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से नियमित टीकाकरण के तहत जीरो डोज कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुरेन्द्र सोनी ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में टीकाकरण के प्रति भ्रांतियों, टीकाकरण के प्रति हिचकिचाहट को दूर करने के बारे में जानकारी देते हुए टीकाकरण को बढ़ाने के लिए समुदाय की भागीदारी पर चर्चा की । कार्यशाला में अर्पण यूनिसेफ की स्टेट कॉर्डिनेटर ज्योति पोखरियाल ने जीरो डोज की परिभाषा बताते हुए कोई भी बच्चा वेक्सिनेशन से नहीं छुटे इसकी जानकारी साझा की।
वहीं कार्यक्रम में नहीं पूर्व उप प्रधान पप्पु राणा , कालू लाल गमेती, योगेन्द्र सिंह राव, फतेह लाल जोशी ,पुष्पेंद्र गमेती, देवी सिंह सिसोदिया, अर्जुन सिंह राठौड़, ब्लॉक कॉर्डिनेटर भंवर सिंह सिसोदिया, फूल चंद सारेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।