कानोड (Udaipur)- मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल खेरवाडा एवं श्री राजेन्द्र जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा गठित टीम ने सोमवार को सारंगपुरा, भीण्डर से सालेडा जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक लाल कलर की ब्रेजा कार सारंगपुरा तिराहे से सालेडा की तरफ आती हुई नजर आई। जिसको टीम द्वारा रूकने हेतु हाथ का इशारा किया तो गाड़ी चालक द्वारा नाकाबंदी पोईन्ट से कुछ दुरी पूर्व गाडी को रोककर सारंगपुरा भीण्डर तिराहे की तरफ गाडी को घुमा कर भगाने लगा तो नाकाबंदी पोईन्ट से कुछ दुरी पर तैनात जवानों द्वारा स्टॉप स्टीक की सहायता से कार के टायर पंचर कर गाडी को रोकने की कोशिश की गई पर कार चालक पंचर टायरो पर कार को दौड़ाने लगा। जिस पर कार में कोई संदेहास्पद वस्तु होने से टीम द्वारा कार का पीछा किया तो चालक कार को खेडी तिराहा से सुरखण्ड मैन रोड पर छोडकर अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। कार की तलाशी ली गयी तो कार के अन्दर खलासी सीट के नीचे एक डिग्गी बनी हुई थी जिसके के अन्दर नगद 2 लाख रूपये रखे हुए मिले। पुलिस ने बीएनएसएस के तहत कार व नगद रूपयों को जब्त किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।