उदयपुर (Udaipur) मरु पर्यावरण संरक्षण एवं संस्थान (डेको) एवं महिला पी.जी. महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2024 का लाइफ टाइम मरु रत्न पुरस्कार करौली जिले के क्यारदा खुर्द निवासी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रकाश चन्द्र शर्मा को प्रदान किया गया। इसी प्रकार कपासन के उज्ज्वल दाधीच समेत राष्ट्र एवं प्रदेश की 10 अन्य विभूतियों को भी मरू रत्न से नवाजा गया।
मरु पर्यावरण संरक्षण सस्थान (डेको) के अध्यक्ष अजोलामैन डॉ.एस.एल. हर्ष ने बताया कि शनिवार को जोधपुर के महिला पीजी स्थित महाविद्यालय स्थित एस.एन.जोधावत ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ एल एन हर्ष थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ एल एन हर्ष ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं जन सहभागिता के द्वारा ही पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर पी एम जोशी ने कहा डेको इस क्षेत्र में 1975 से निरंतर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर के एन व्यास, प्रोफेसर अनिल व्यास एवं प्रोफेसर आर के व्यास ने भी अपने विचार प्रकट किये।
महाविद्यालय के चेयरमैंन प्रो. के. एन. व्यास ने बताया कि समारोह में राष्ट्र एवं प्रदेश में पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण पर्यावरण लेखन, शोध, वन्यजीव संरक्षण, वेदों में पर्यावरण, जैविक कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मरु रत्न सम्मान दिए गए। उन्होंने बताया कि इस बार यह मरु रत्न विजयपाल बघेल साधु बेला हरिद्वार, उज्ज्वल दाधीच कपासन, चितोड, प्रो. प्रवीण गहलोत, फूल चन्द वर्मा झालावाड़, प्रोफेसर जया दवे, डॉ. डी.कुमार कामरी, डॉ. सत्यवीर चौहान, मोईनुद्दीन चिश्ती, श्यामा पुरोहित, शोभना को मरु रत्न प्रदान किया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।