सायरा (Udaipur) – थाना क्षेत्र के खरवड़ो का गुड़ा (करदा) में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक का शव करदा रोड पर मिला था। सूचना मिलने पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धना पुत्र वना राम गमेती के रूप में हुई है। मृतक करदा के खरवड़ो का गुड़ा निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है धनाराम ने पेड़ पर चढ़ कर छलांग लगा दीं थीं ।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।फिलहाल सायरा पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।