सायरा (Udaipur) – थाना क्षेत्र के सेमड गांव के समीप भृगेश्वर महादेव मंदिर के समीप बने पुलिया में एक युवक के बाइक समेत गिरने से मौत हो गई। युवक नशें में लीन था। सायरा थाने के हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि राहगीरों से मिली सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव और बाइक को बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं होने से उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबरों के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त चुन्नीलाल पिता गणेश गरासिया निवासी पाबा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।