बडगांव (Udaipur) – शनिवार के जिले के बडगांव थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। बता दें कि थाना प्रभारी पूरण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर थूर से बडी जाने वाली लिंक रोड के किनारे से अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में हनुमान मंदिर के पास (थूर) निवासी आजाद पिता राधे श्याम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आजाद के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया। बता दें कि यह कारवाई अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हुई थी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।