सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के उमरोद गांव में बुधवार को पैंथर ने एक भैंस को शिकार बनाया। पैंथर ने उमरोद गांव के तुलसीराम पालीवाल की पालतू भैंस का शिकार किया था। तुलसीराम ने बताया कि पैंथर के हमलें के बाद वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर भैंस का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पशु-चिकित्सकों को घटना-स्थल पर भेजने की बात कही। बता दें कि बीते एक माह में इस क्षेत्र पैंथर के मूवमेंट दिखने को मिलें थे। पैंथर कहीं बार शाम के दौरान सड़क पर घूमता हुई दिखा था जिसके विडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।