Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » पदराडा में तेंदुए ने दो गाय के दो बछड़ों को बनाया निशाना

पदराडा में तेंदुए ने दो गाय के दो बछड़ों को बनाया निशाना

पदराडा (sayra)- पिछले कई दिनों से गोगुंदा क्षेत्र के राठौडा का गुड़ा में आदमखोर तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत और खौंफ बना हुआ हैं। लोग को घरों से बाहर निकलने में भी डर लगता है। आदमखोर तेंदुए ने क्षेत्र में आतंक फैला रखा है। अब तो तेंदुए के हमलें की आए दिन एक ना एक घटना सामने आई ही जाती है। क्षेत्र के गांवों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के मूवमेंट दिखने को मिलें हैं। जिसको लेकर प्रशासन भी सतत् प्रयास करने में पिछे नहीं है। फिर भी विभिन्न गांवों में तेंदुए के मूवमेंट दिखने से ग्रामीणों में दहशत है।

मंगलवार रात को क्षेत्र के पदराडा गांव तेंदुए ने गाय के दो बछड़ों का शिकार किया जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई। यहां तेंदुए ने पूर्व सरपंच हरि सिंह राणावत के मकान के पास बाड़े में बंधी गायों के दो बछड़ों को शिकार बनाया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करने और उचित कारवाई की मांग की है ।

दरअसल सायरा क्षेत्र के गायफल और ब्राह्मणों का कलवाना के बीच जंगल में दिखे जरख को लोगों ने तेंदुआ समझकर जख्मी कर दिया था। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को रेस्क्यू कर उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया ।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]