गोगुंदा (Udaipur) क्षेत्र के मजावद गांव के कुडाऊ भील बस्ती में बुधवार शाम करीबन 7 बजे पैंथर ने 5 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बनाया। सूचना मिलने पर आसपास के चार पांच गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश करने लगे । पूर्व में छाली ग्राम पंचायत में पैंथर ने 3 लोगों को शिकार बनाया था जिससे ग्रामीणों में खौफ बना हुआ था लेकिन मंगलवार सुबह दो पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हुए थे जिसको वन विभाग ने सज्जनगढ़ बाग़ में ले जाया गया था जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर थी। लेकिन बुधवार को फिर से बच्ची की पैंथर द्वारा निशाना बनाए जाने की दर्दनाक खबर ने ग्रामीणों में भय बना लिया।
शाम करीबन 7 बजे पैंथर ने बनाया निशाना
क्षेत्र में बुधवार शाम को 5 वर्षीय सूरज पुत्री लाल गमेती घर के बहार नालें में हाथ धो रही थीं कि अचानक पैंथर सूरज को उठा कर जंगल की तरफ ले गया। आस पास खेल रहे बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
जंगल में मिली बच्ची की कटी हुई हथेली मासूम की कटी हुई हथेली
सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देर रात तक बच्ची की तलाश शुरू की तो जंगल में बच्ची की कटी हुई हथेली मिली और उससे कुछ दूरी पर खून से सना शव पड़ा मिला। शव मिलने पर मौके पर मौजूद ग्रामीण आपस में बातचीत कर रहे थे कि फिर से पैंथर ने शव को अपने शिकंजे में दबोचकर झाड़ियों के बीच उठा ले गया।
देर रात तक ग्रामीणों ने की तलाश, सुबह किया सड़क मार्ग जाम
बुधवार देर रात तक ग्रामीणों ने तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो। गुरुवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने झाड़ोल- गोगुंदा मार्ग झाड़ियों और पत्थर डालकर सड़क मार्ग अवरूद्ध करते हुए प्रदर्शन कर। पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।