गोगुंदा( Udaipur)/ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए के दहशत से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ था। बीते मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाली से दो तेंदुए एक साथ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के शिकंजे में आए। इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर चली थी। लेकिन बुधवार शाम को मजावद के कुंडाऊ गांव में तेंदुए के शिकार ने एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
5 साल की मासूम बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार
मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद के कुंडाऊ गांव में घर के बहार आंगन में खेल रही 5 वर्षीय नाबालिग सूरज को तेंदुआ घर के बहार से उठा कर ले गया। बताया जा रहा है कि घर से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने जांच पड़ताल करने पर मासूम सूरज का कटा हुआ हाथ और ख़ून से सने कपड़े मिलें हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग को फिर दी सूचना
क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। और इस घटनाक्रम को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना देकर उचित कार्रवाई करने कि मांग कि है। घटनाक्रम के बाद आस-पास के गांवों में दहशत और खौंफ बना हुआ है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।