गोगुंदा (Gogunda) / 6 साल पुराने जमीन मामले में फर्जी वसीयत तैयार कर धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। थानाक्षेत्र के तुला निवासी मांगू सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वर्ष 2018 में मेरे बडे पापा रोड सिंह पिता किशन सिंह के कोई संतान नही थी तो उन्होंने मेरे व्यक्तित्व से प्रसन्न होकर अपने जीवन काल में ही एक रजिस्टर्ड वसीयत मेरे नाम कर दी थी। बडे पापा रोड सिंह की मृत्यु के बाद उनकी जमीन जायदाद को नाजायज रुप से हड़पने के लिए मेरे चचेरे भाई भंवर सिंह पिता तुलसी सिंह ने फर्जी स्टाम्प खरीदकर मेरे बडे पापा के फर्जी अंगुठे के निशान लगाकर जाली वसीयत लिखकर जो सम्पत्ति मेरे नाम पर थी उसको हड़पने की कोशिश की जा रही है जिसकी जांच की जावें। इस पर जयपुर से एफ.एस.एल टीम द्वारा जांच शुरू की गई तो जांच में पाया गया कि आवश्यक दस्तावेज व गवाहों के बयान किये गये जिसमें आरोपी भंवर सिंह के द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज वसीयतनामा तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला पाया गया था । इस पर थानाधिकारी शैतान सिंह द्वारा गठित टीम ने करीब 06 साल पुराने मामले में फर्जी वसीयत तैयार करने वाले शातिर आरोपी तुला निवासी भंवर सिंह पिता तुलसी सिंह को गिरफ्तार किया गया।
वारदात का तरीका तुला निवासी आरोपी भंवर सिंह के द्वारा वर्ष 2014 में अपने बडे पापा रोड सिंह पिता किशन सिंह के नाम 100 रूपये के स्टाम्प पर फर्जी वसियतनामा तैयार कर स्वयं का अंगुठे लगाकर गवाहों के नाम लिख कर स्वयं के द्वारा उनके हस्ताक्षर कर फर्जी वसीयतनामा तैयार किया गया । और प्रार्थी मांगूं सिंह व मृतक रोड सिंह की पत्नी धनकी बाई के विरूद्ध उपखण्ड मजिस्ट्रेट को विवाद दायर कर खुद को सही साबित करने में राजस्व अधिकारी को और प्रार्थी मांगू सिंह को गुमराह करता रहा। जिसकी वसीयत नामा की एफ.एस.एल टीम द्वारा जांच कराने पर आरोपी भंवर सिंह द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना पाया गया था।
कारवाई में जुटी गठित टीम में थानाधिकारी शैतान सिंह थानाधिकारी, विनेश कुमार, सत्य नारायण, प्रताप सिंह , रोशन लाल , साइबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।