जयपुर। विगत दिनों से राजस्थान में बारिश का दौर जारी हैं, लेकिन भारी बारिश से कहीं जिलों में राहत मिल चुकी है तो कहीं जिलों में रिमझिम बारिश जारी है। लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों के लिए नहीं है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलेगा और भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर से मूसलाधार बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। इस बीच हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना हैं। आगामी 2 सितंबर से कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अभी 3 दिन तक भारी बारिश के कोई आसार नहीं है। आज से 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस अवधि में प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। बता दें कि आने वाले लगभग 4 दिनों तक प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिल चुकी है। वहीं पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है। बुधवार को सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री फलोदी में दर्ज किया गया था।
इन जिलों में हो सकती हैं हल्की बारिश
मौसम विभाग ने आज शेखावाटी के झुंझुनूं और सीकर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके अलावा भारी बारिश भारी बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है। राजस्थान में इस बार बीते बरसों के मुकाबले काफी भारी बारिश हुई है। इससे कई छोटे मोटे बांध भी भर गए है। वहीं अब बिसलपुर बांध भी भरने के करीब है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।