उदयपुर (Udaipur)/ जिले के नाई थाना क्षेत्र के रायता गांव के समीप कालीवास तालाब में नहाने गए पांच दोस्त में एक दोस्त के डूबने से मौत हो गई। बता दें कि मंगलवार को पांच दोस्त घूमने के लिए निकले थे और कालीवास तालाब में नहाते समय जावर माइंस निवासी संजय मीणा कि मौत हो गई। संजय कास्तकारी कि मज़दूरी करता था । मृतक संजय मीणा डुबने से हुई मौत
तालाब में नहाते हुए डूबने कि सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के आदेश पर रेस्क्यू टीम का गठन कर जांच करने के लिए टीम को मौक़े के लिए रवाना किया गया । रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने से पहले अंधेरा हो गया लेकिन टीम ने एक हि प्रयास में सफल आपरेशन करते हुए शव को ढूंढ निकाला । अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन करती टीम
आपरेशन के दौरान विशेष भूमिका निभाने वाले भवानी शंकर वाल्मीकि ने बताया कि मृतक संजय मीणा के शव को नाई थाना पुलिस का सुपुर्द किया गया। टीम में बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया , गोताखोर विपुल चौधरी, विजय नखवाल , भवानी शंकर वाल्मीकि प्रकाश राठौड़ हितेश सोलंकी मनीष सेन घनश्याम माली महिपाल सिंह पवार एवं वाहन चालक दिनेश खटीक शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।