
गोगुंदा। शुक्रवार को कस्बे के भोई समाज द्वारा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजवीर सिंह झाला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने झाला को माला पहनाकर और केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान ललित, तुलसीराम, मोहनलाल, गोटी लाल भोई सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।
न्याय के लिए रहेंगे तत्पर: झाला
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजवीर सिंह झाला ने आभार व्यक्त किया और कहा कि, “मैं समाज के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। यदि समाज स्तर पर कोई समस्या आती है, तो मैं कानूनी कार्रवाई और मार्गदर्शन में पूर्ण सहयोग करूँगा।” उन्होंने आगे विश्वास दिलाया कि वे सभी के लिए सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास भी करेंगे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।




