
गोगुंदा। स्थानीय पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ‘वीर बाल दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीइइओ क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ खेलकूद गतिविधियों में अपना कौशल दिखाया। जिला संयोजक डीसी मेघवाल ने कार्यक्रम का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें साहिबजादों के बलिदान के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री योजना के तहत विशेषज्ञ वार्ता भी आयोजित हुई, जिसमें डूंगरपुर आईटीआई के विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पप्पू राणा, महामंत्री सुरेश सोनी और प्रधानाचार्य अखिल अली बोहरा, खेलकूद का संचालन संगीता नाहर, प्रतियोगिताओं का संचालन राधा आहारी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





