
गोगुंदा । गुरुवार को वन रेंज कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पावन स्मृति में सुशासन दिवस का आयोजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जयवर्धन सिंह राठौड़,नरेंद्र गोस्वामी, कल्याण सिंह झाला सहित क्षेत्र के वन नाकों का स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान वन रेंज के स्टाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं कार्यक्रम में सुशासन के आदर्शों को जीवन में उतारने और पारदर्शिता के साथ जनसेवा करने का संकल्प लिया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





