
सायरा – थाना क्षेत्र के राणा मंगरा (पदराडा) गांव में बुधवार दोपहर को एक बीड़े में रखी घास के कुंदवो में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई । जानकारी मिलने पर आस-पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के सतत् प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका । इधर सूचना पर मौके पर पहुंची सायरा पुलिस और पटवारी ने मौका मुआयना किया गया। ललिता कुंवर ने बताया कि बुधवार दोपहर को भूरसिंह के घास के दो कुंदवो में अचानक आग लग गई थी । जिसमें घास की करीब दो हजार पुली जलकर खाक हो गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास भी किए थे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





