
गोगुंदा – क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अजयपुरा (जसवंतगढ़) के प्रधानाध्यापक यशवंत मेघवाल ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए विद्यालय के 65 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण बच्चों के लिए गर्म कपड़े नहीं जुटा पाते हैं। उन्होने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान परिवारों के बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा के प्रति भविष्य में पाठ्य पुस्तकें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने प्रयास भी किए जा रहें हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





