
गोगुंदा – रविवार को नेशनल हाईवे के समीप मजावड़ी खेल मैदान में मेघवाल समाज की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन-4 का समापन हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषित व प्रतीक चिन्ह देककर सम्मानित किया गया।
नारायण मेघवाल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किया था। जिसमें गोगुंदा क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच राज आर्ट क्लब व सवाल ब्रदर्स के बीच मंे हुआ, जिसमें सवाल ब्रदर्स की टीम ने राज आर्ट क्लब को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं सेमटाल के नरेश मेघवाल को मैन ऑफ दी मैच और मजावड़ी के नारायण मेघवाल को प्लेयर ऑफ सीरीज का पुरुस्कार दिया गया था। कुंदन मेघवाल ने समारोह का संचालन किया था। उन्होंने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से हर साल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि कमलेश मेघवाल के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी मुहैया करवाई गई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए आजीवन ट्रॉफी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ले रखी है।इस दौरान अध्यक्ष किशन मेघवाल (बांसलिया), मुख्य अतिथि पीटीआई कमलेश मेघवाल व विशिष्ट अतिथि डीसी मेघवाल, भूपेंद्र मेघवाल, मांगी लाल मेघवाल, लक्ष्मण मेघवाल, सुरेश मेघवाल लालूराम मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, गणेश लाल, शिवलाल, बंशी लाल मेघवाल (भारोड़ी), नरपत मेघवाल (पुनावली), गोविंद, मुकेश, यशवंत मेघवाल , छगन, हरिश, नाना लाल मेघवाल सहित समाज के कई युवा मौजुद रहें।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





