Home » प्रदेश » दूसरे दिन बीच वालीबॉल खेल का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे मैच देखने

दूसरे दिन बीच वालीबॉल खेल का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे मैच देखने

उदयपुर – खेलो इण्डिया यूनिवरसिटी गेम्स 2025 में आयोजित होने वाले खेल में दूसरे बीच वालीबॉल खेल महाकालेश्वर मन्दिर प्रागंण, रानी रोड गंगाघाट के समीप प्रातः 8 बजे शुरू हुआ। आज खिलाडियो को आशिवर्चन एवं उत्साहवर्धन हेतु अतिथियो का आगमन रहा जिसमें देवेश यादव, निदेशक भारतीय ख्ेल प्राधिकरण, रामानन्द चौधरी महासचिव भारतीय वालीबॉल संघ, जतिन गॉधी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, किशोर कुमार डिप्टी सी.ओ. वेदान्ता गु्रप हिन्दुस्थान जिंक, सुधीर वर्मा, निदेशक, कृषि विभाग, डॉ. विकास चचानी, डॉ. कल्प वर्मा सहायक निर्देशक कृषि विभाग, त्रिलोक पालीवाल, क्षया जैन, जगत नागदा, भाजपा नेता अशोक गरबडा, पूर्व पार्षद भाजपा एवं परिषद के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मन्दिर प्रागण में आज महिला वर्ग में गुप ए में वी.ई.एल ने पी.ए.आर को 2-ं1 ग्रुप बी में एल.एन.आई ने ए.डब्ल्यू यूनिवरसिटी ने 2-ं1 पुरूष वर्ग में ग्रुप बी. ने एस.आर.एम. ने यूओ.एम ने 2-ं0 उपं ग्रुप बी में गोवा ने केएआर को 2-ं0 एवं सेमीफाईनल में पुरूष वर्ग में ग्रुप एस.एफ. में गोवा ने केपी.एम को 2-1 एवं एस.आर.एमने यूओ.सी को 2-0 से एवं ग्रुप एस.एफ महिला वर्ग में वीईएल ने एलएनआई को 2-ं0, केपीएम ने एसआरएम को 2-1 से पराजित किया।
कल प्रातः हार्डलाईन मैच 8 से 9 बजे महिला वर्ग का एवं 9 से 10 बजे तक पुरूश वर्ग का मैच होगा साय काल में 2 से 3 बजे महिला वर्ग का एंव 3 से 4 पुरूष वर्ग का फाईनल खेला जाएगा। कायकिंग एवं केनोईग ख्ेल दिसम्बर से प्रारम्भ होगे। खिलाडियो के लिए सभी तैयारीया जोरो पर की जा रही है। भारतीय ख्ेल प्राधिकरण से तकनिकी सलाहकार, रैफरी, खिलाडियो निर्णायकगण का आना प्रारम्भ हो चुका है। जिसके लिए एथलीट बोर्ट आ चुकी है, भोजन कक्ष का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। फतहसागर की पाल पर सभी तैयारी चल रही है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!