
गोगुंदा (Udaipur)- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को जसवंतगढ़ में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर सम्बंधित विभाग से समस्याओं का निस्तारण किया गया।अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई।शिविर में रस्ता सम्बंधित प्रकरण और अन्य समस्याओं को सुनकर आशावादी अभिगम अपनाकर अनेक समस्याओं को हाथों हाथ निपटाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला पूर्व प्रधान पप्पू राणा भील, नान्देशमा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह देवड़ा ब्लॉक विकास अधिकारी कंशल, हितेश पालीवाल अशोक जोशी एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





