बडगांव (Udaipur)- पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वरड़ा में आयोजित शिविर में एक लंबे समय से लंबित भूमि विवाद का समाधान कर पीड़ित काश्तकार को राहत दी गई। राजस्व ग्राम वरड़ा के निवासी किशन सिंह पुत्र नाहर सिंह राजपूत ने वर्ष 1997 में एक कृषि भूमि क्रय की थी, लेकिन प्रशासनिक त्रुटि के चलते उक्त भूमि किसी अन्य किशन सिंह के वारिसों के नाम दर्ज हो गई थी। यह मामला करीब 28 वर्षों से लंबित चला आ रहा था। शिविर में उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, भू-अभिलेख निरीक्षक गणपत शर्मा, तथा पटवारी काव्या टांक द्वारा काश्तकार को मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं वर्तमान खातेदारों से सहमति प्राप्त कर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला गया। सहमति पत्र मिलते ही संबंधित भूमि को पुनः मूल खातेदार श्री किशन सिंह के नाम दर्ज करते हुए मौके पर ही जमाबंदी की नकल उन्हें सौंपी गई। इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित काश्तकार को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिली और विभागीय कार्यप्रणाली की भी सराहना हुई। शिविर में राजस्व टीम की तत्परता और संवेदनशीलता ने वर्षों पुराने विवाद को समाप्त कर शासन-प्रशासन की जनकल्याणकारी सोच को मजबूत किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।