Home » प्रदेश » 10 मिनट में निपटा वर्षों पुराना प्रकरण,ग्रामीणों ने तालियां बजाकर प्रशासन का किया अभिनंदन

10 मिनट में निपटा वर्षों पुराना प्रकरण,ग्रामीणों ने तालियां बजाकर प्रशासन का किया अभिनंदन 

सायरा (Udaipur)- पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत सामल में शुक्रवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर एक मिसाल बन गया, जब वर्षों से लंबित नामांतरण प्रकरण महज 10 मिनट में निपटा दिया गया। सामल निवासी सुरेश कुमार पुत्र दोला राम पिछले कई महीनों से अपने खेत के नामांतरण हेतु विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटते आ रहे थे। दस्तावेज़ पूर्ण होने के बावजूद कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

शिविर में जैसे ही सुरेश कुमार ने अपनी समस्या रखी, मौके पर उपस्थित उपखंड अधिकारी शुभम भैसारे (आईएएस) व तहसीलदार सुरेश मेहता ने तत्परता दिखाई। पटवारी व राजस्व निरीक्षक को तुरंत बुलाकर दस्तावेजों की मौके पर ही जांच करवाई गई और मात्र 10 मिनट में नामांतरण आदेश जारी करते हुए जमाबंदी की प्रति भी सौंप दी गई। इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला जब सुरेश कुमार और अधिकारियों को चाय का कप थमाया गया, लेकिन चाय खत्म होने से पहले ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इस त्वरित कार्यवाही पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियां बजाकर प्रशासन का अभिनंदन किया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]