Home » प्रदेश » महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वासुदेव मालवत ने किया औचक निरीक्षण

महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वासुदेव मालवत ने किया औचक निरीक्षण

उदयपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग के नव नियुक्त निदेशक वासुदेव मालावत पदभार ग्रहण करने के उपरान्त शुक्रवार को प्रथम बार उदयपुर आए। इस दौरान उन्होंने सविना ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्र नंद घर तथा परियोजना कार्यालय गिर्वा कुराबड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मालावत के आगमन पर महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक नंदलाल मेघवाल ने पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहनाकर उनका स्वागत किया। मालावत द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जा रही छः सेवाएं यथा पूरक पोषाहर, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा, टीकारण, स्वास्थ्य जॉच एवं रेफरल सेवाएं इत्यादि का प्रत्येक लेवल पर बारीकी से निरीक्षण किया गया। निदेशक बच्चों से भी रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों से उनके नाम, माता-पिता का नाम, पसंदीदा खेल, कविता आदि पूछी। बच्चों ने मासूमियत भरे अंदाज में कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर बन रहे पोषाहार का निरीक्षण किया। रसोई घर में जाकर स्वच्छता की स्थिति देखी और वहाँ बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा के बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। उनका पोषण स्तर बेहतर होगा तो मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विकास भी मजबूत होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाला पोषण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित कीं, जिससे माहौल बालमय हो गया। आंगनवाडी केन्द्रों पर उपस्थिति कार्यकर्ता एवं सहायिका से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी ली। साथ ही पोषण ट्रेकर एप्प पर डाटा एंट्री, एफआरसी, ई केवायसी आदि को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली ।

निदेशक मालावत ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की देखभाल में समर्पण भाव जरूरी है और विभाग इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा। मालावत ने राज्य में चल रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान ‘‘हरयालो राजस्थान‘‘ के तहत आंगनवाडी केन्द्र पर पौधरोपण भी किया। इस मौके पर उप निदेशक नंदलाल मेघवाल, उदयपुर ग्रामीण सीडीपीओ विजय राज, बड़गांव सीडीपीओ गरिमा उपाध्याय के साथ महिला पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]