सायरा (Udaipur) – क्षेत्र के साकरिया ग्राम पंचायत कडेच में शुक्रवार को श्री अनोपदासजी महाराज का 134 वा जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जन्मोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदु धर्म के नकलंग पत्र के अनुसार मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में समाज के लोगों को शराब , मांस, चोरी सहित वन्य जीव को मारने पर प्रतिबंधित किया गया । कार्यक्रम में झोपड़ी अध्यक्ष गणेश महाराज, उपसरपंच जोशी राम, लखा राम और शंकर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। वहीं आस-पास के फलां ,पिपरना , हायला बरावली, चित्रावास, क्यार का खेत ,कडेच,मुण्डाखेत, खाखरा खुणा,कुण्डलावास सहित कई भाविको ने भाग लिया ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।